हरिसिंग राठोड ने शिवसेना से अपने लिए माँगी राज्यसभा की उम्मीदवारी
 
                            यवतमाल- ओबीसी नेता हरिसिंग ( हरी ) राठोड ने अपने लिए शिवसेना से राज्यसभा सीट की माँग की है.बीजेपी से सांसद और एमएलसी रहने वाले राठोड ने शिवसेना के कोटे की वजह अंतिम सीट जिस पर अब तक उम्मीदवार का नाम फ़ाइनल नहीं हुआ उसे अपने लिए माँगा है.हरिसिंग ने शिवसेना की वो छठवीं सीट जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.उसे किसी ओबीसी चेहरे यानि उन्हें देने के लिए कहाँ है.हरीसिंग ने अपनी इसी आशा के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से भी मुलाकात की है और जल्द ही शरद पवार से भी मिलने वाले है.हरिसिंग के मुताबिक अगर उनके नाम का ऐलान शिवसेना की ओर से होता है तो इसमें महाविकास आघाड़ी सरकार के सभी पक्ष अपना समर्थन दे.राठोड फ़िलहाल शिवसेना में है और भाजपा के बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे के निजी सचिव भी रह चुके है.
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
    
admin